मशहूर टीवी एक्टर आशीष कपूर को दिल्ली स्थित तीस हजारी कोर्ट ने आज शनिवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उस पर एक महिला के साथ यौन शोषण करने का आरोप है. पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुणे से गिरफ्तार किया था.
पिछले दिनों शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया था कि आशीष कपूर ने अगस्त के दूसरे हफ्ते में दिल्ली के एक हाउस पार्टी के दौरान बाथरूम में उसके साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस आशीष को पकड़ने के लिए एक्टिव हो गई थी. पुलिस ने आखिरकार आशीष को पुणे से हिरासत में लिया था. इससे पहले वह कई जगहों पर लोकेशन बदलकर रह रहा था.
सोशल मीडिया के जरिए हुआ संपर्क
इससे पहले टेलीविजन एक्टर आशीष कपूर को दिल्ली पुलिस ने बुधवार (3 सितंबर) को पुणे से हिरासत में लिया था. पुलिस के एक अधिकारी ने तब बताया था कि पीड़ित महिला आशीष कपूर से सोशल मीडिया के जरिये संपर्क में आई थी. महिला ने यह आरोप लगाया था कि दुष्कर्म की यह घटना अगस्त के दूसरे हफ्ते में दिल्ली में एक पार्टी के दौरान हुई थी.
पुलिस अधिकारी ने कहा, “महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आशीष कपूर ने शौचालय में उसका यौन उत्पीड़न किया.” पुलिस के अनुसार शुरुआती एफआईआर में आशीष कपूर, उसके एक मित्र, मित्र की पत्नी और 2 अज्ञात लोगों के नाम शामिल थे.
घटना का वीडियो बनाने का आरोप
हालांकि, बाद में महिला ने अपने बयान में थोड़ा बदलाव किया. बदले बयान में महिला की ओर से यह आरोप लगाया गया कि सिर्फ आशीष कपूर ने ही उसके साथ दुष्कर्म किया था. उसने यह भी दावा किया कि घटना का वीडियो भी बनाया गया था. इस शिकायत के आधार पर आरोपी एक्टर को पुणे से हिरासत में लिया गया.
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर आशीष कपूर को पुणे में गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने आज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, आशीष कपूर का शुक्रवार को दिल्ली स्थित एम्स में मेडिकल पोटेंसी टेस्ट किया गया. एक्टर पर एक महिला के साथ रेप का आरोप लगाया गया है, जिसने आरोप लगाया है कि उन्होंने अगस्त के दूसरे सप्ताह में दिल्ली में एक हाउस पार्टी के दौरान एक वॉशरूम के अंदर उसका यौन उत्पीड़न किया था.