Ashutosh Rana On Nepotism: अक्सर ही बॉलीवुड में होने वाले नेपोटिज्म को लेकर बातें होती रहती हैं. नेपोटिज्म यानी फिल्म स्टार्स द्वारा अपने बच्चों को ही फिल्मों में मौका देना. आए दिन फिल्म स्टार्स भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखते रहते हैं. अब दिग्गज बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने इस बारे में बात की है.
Tv9 भारतवर्ष के साथ बातचीत में जब आशुतोष राणा से नेपोटिज्म को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “ये जो नेपोटिज्म शब्द है, ये दुनिया के हर क्षेत्र में है, लेकिन दुर्भाग्य ये है कि आप इसे सिर्फ सिनेमा तक सीमित रखते हैं. किसी भी व्यापारी ने आज तक पैसे कमाने के बाद किसी और को पैसे दिए, अपनी कंपनी देकर गया.”
सफलता आपके गुण पर निर्भर करती है- आशुतोष राणा
उन्होंने आगे कहा, “डॉक्टर का बच्चा, डॉक्टर बनता है, वकील का बच्चा वकील बनता है, एक्टर का बच्चा एक्टर बन गया. और एक्टर बनने के लिए उसे अवसर मिलेंगे. मेरा ये मानना है कि नेपोटिज्म हर क्षेत्र में होता है. ये एक सहज प्रक्रिया है. हम आपको मौका तो दो सकते हैं, लेकिन उसके बाद सफलता आपके अपने गुण पर निर्भर करती है.”
फिल्मों में गाली-गलौज पर क्या बोले आशुतोष राणा?
नेपोटिज्म के अलावा फिल्मों में होने वाले गाली-गलौज पर भी आशुतोष राणा ने बात की. उन्होंने कहा, “मेरा ये मानना है कि विषय अनुकूल है. अगर हम सड़क की बात करते हैं. और सड़क के कुछ किरदारों को लेकर फिल्म बनाई जा रही है, तो आप विश्वास करना टीवी-कैमरा रख देना ग्राउंड पर. आपको फिल्मों से ज्यादा गालियां सुनने को मिलेंगी.”
उन्होंने ये भी कहा, “तो जब आप कभी असलियत की बात करते हैं और सड़क का कोई किरदार है, तो उन किरदारों को रियलिस्टिक बनाने के लिए. मैं व्यक्तिगत रूप से भाषा का बड़ा पक्षधर हूं. मेरा अपना ये मानना है कि अगर आप भाषा का रूप बिगाड़ेंगे, तो भाषा आपका स्वरूप बिगाड़ देगी. तो भाषा की शुचिता होनी चाहिए, लेकिन अगर सड़क के किरदार की फिल्म है तो वो भाषा उसकी वास्तविकता के लिए देनी पड़ेगी.”