Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस’ में सलमान जब भी ‘वीकेंड का वार’ लेकर आते हैं, तो उस एपिसोड में वो कंटेस्टेंट को उनकी गलतियों के लिए जमकर फटाकर लगाते हैं. 6 सितंबर के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान एक्ट्रेस और पीस एक्टिविस्ट फरहाना भट्ट की क्लास लगाने वाले हैं. मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सलमान फरहाना पर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं.
दरअसल, हाल ही में एक एपिसोड में दिखाया गया था कि फरहाना नीलम गिरी पर बरस पड़ी थीं. उन्होंने नीलम के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल भी किया था. अब उसी को लेकर सलमान ने उनकी क्लास लगाई है. सलमान उनपर जमकर बरस पड़े.
यहां देखें सलमान खान का वीडियो
सलमान खान ने कहा, “फरहाना, किसी भी एंगल से आप पीस एक्टिविस्ट लगती हैं. आपका ईगो इतना बड़ा है, पता नहीं अपने आपको क्या समझती हो.” सलमान ने आगे फरहाना से ये भी कहा कि नीलम के लिए उन्होंने जो शब्द इस्तेमाल किए, वो नीलम क्यों डिजर्व करती हैं.
आगे सलमान ये भी कहते हैं, “फरहाना आप एक औरत हैं. और ऐसी बातें आप एक औरत के बारे में कह रही हैं.” इसपर फरहाना कहती हैं, “मैं बहुत ज्यादा गुस्से में थी.” इसपर सलमान कहते हैं, “दिलवाऊं मैं आपको गुस्सा. आप नहीं समझ रही हैं कि आपने कितना गलत किया है.”
फरहाना का घर में होना गलत होगा- सलमान
सलमान प्रोमो में ये भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ये तो बहुत गलत होगा कि इतना कुछ बोलने के बाद आप इस घर में हो. अब सलमान ने उनके घर में होने का जिक्र क्यों किया? क्या सलमान उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखाने वाले हैं? इसका पता तो जब वीकेंड का वार का एपिसोड आएगा तब ही चलेगा.
फरहाना को पहले हफ्ते में ही घरवालों ने आपसी सहमति से बेघर कर दिया था. हालांकि, ‘बिग बॉस’ ने उन्हें स्पेशल पावर के साथ सीक्रेट रूम में भेज दिया था. बाद में फिर घर में उनकी वापसी कराई गई.