Akshay Kumar And Arshad Warsi Movie: ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक साथ नजर आने वाले हैं. यानी दोनों जॉली एक ही फिल्म में. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों जॉली इस चीज को लेकर बहस करते दिखे थे कि इस फिल्म का ट्रेलर कानपुर या मेरठ कहां लॉन्च होना चाहिए. अरशद का कहना था कि ट्रेलर लॉन्च इवेंट मेरठ में होना चाहिए जबकि अक्षय चाहते थे कि कानपुर में हो. अब इस सवाल का जवाब मिल गया है कि आखिर ट्रेलर दोनों शहरों में से कहां लॉन्च होगा.
एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों ही एक्टर्स कोर्ट रूम में इसी मुद्दे पर बहस करते दिख रहे हैं. उसके बाद जज बने सौरभ शुक्ला बताते हैं कि दोनों ही शहरों में ट्रेलर लॉन्च होगा. अक्षय और अरशद पहले मेरठ जाएंगे. उसके बाद कानपुर. इसी के साथ ये भी पता चल गया कि ट्रेलर किस दिन आएगा.
इस दिन आएगा ट्रेलर
मेकर्स ने फिल्म रिलीज से 9 दिन पहले ट्रेलर रिलीज करने का फैसला किया है. ये फिल्म 19 सितंबर को आने वाली है. वहीं ट्रेलर 10 सितंबर को आएगा. अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों ही एक्टर्स के फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि दोनों ही एक्टर्स जॉली बनकर साथ नजर आने वाले हैं.
‘जॉली एलएलबी’ के पहले पार्ट में अरशद वारसी दिखे थे. दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार थे. वहीं अब तीसरे पार्ट के जरिए मेकर्स दोनों को साथ ला रहे हैं. अब देखना होगा कि दोनों स्टार्स मिलकर बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखाते हैं. पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट और दूसरा सुपरहिट रहा था.
‘जॉली एलएलबी’ के पिछले दोनों पार्ट ने कितनी कमाई की थी?
‘जॉली एलएलबी’ 2013 में आई थी. उसका बजट 12 करोड़ रुपये था. फिल्म ने 32.43 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘जॉली एलएलबी 2’ साल 2017 में आई थी. मेकर्स ने इसे बनाने में 30 करोड़ रुपये खर्च किए थे और 117 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था.