Sunny Deol Film: सनी देओल ने साल 2023 में आई अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 से अपनी खोई हुई पहचान हासिल की थी. इस फिल्म के बाद सनी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है. हालांकि गदर 2 से पहले सनी की कई फिल्में एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थीं. आज उन्हीं फिल्मों में से हम आपको एक पिक्चर के बारे में बताने जा रहे हैं. सनी की ये फिल्म 7 साल पहले आई थी और पहले दिन इसने 30 लाख रुपये भी नहीं कमाए थे.
सनी देओल ने अपना करियर 1983 में फिल्म ‘बेताब’ से शुरू किया था. 80 और 90 के दशक में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दीं. इसके बाद भी वो शानदार फिल्मों में नजर आए. लेकिन, फिर सनी का करियर ग्राफ गिरता चला गया और उनके खाते में एक बाद एक फ्लॉप फिल्में गिरती गईं. सनी की फिल्म मोहल्ला अस्सी का भी बॉक्स ऑफिस पर ऐसा ही हाल हुआ था.
2018 में आई थी फिल्म
सनी देओल की फिल्म मोहल्ला अस्सी 7 साल पहले 16 नवंबर 2018 को रिलीज हुई थी. इसका डायरेक्शन अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बनाने वाले चंद्रप्रकश द्विवेदी ने किया था. पिक्चर का हिस्सा साक्षी तंवर, सौरभ शुक्ला, रवि किशन, फैजल रशीद, मुकेश तिवारी और सीमा आजमी भी थे.
पहले दिन 30 लाख भी नहीं कमाए
मोहल्ला अस्सी से मेकर्स और फैंस को भी काफी उम्मीदें थीं. लेकिन, फिल्म ने पहले ही दिन सभी को निराश कर दिया था. ओपनिंग डे पर मोहल्ला अस्सी का भारत में कलेक्शन सिर्फ 25 लाख रुपये हुआ था. जबकि दूसरे दिन 45 लाख रुपये की कमाई हुई थी.
बजट भी नहीं निकाल पाई फिल्म
मोहल्ला अस्सी डॉ. काशी नाथ सिंह के लोकप्रिय हिंदी उपन्यास काशी का अस्सी पर बेस्ड है. इसे मेकर्स ने 20 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था. फिल्म की भारत में कमाई लगभग 15 करोड़ रुपये हुई थी. जबकि इसने दुनियाभर से सिर्फ 18.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और फ्लॉप साबित हो गई.
सनी देओल के पास हैं ये बड़ी फिल्में
सनी देओल के पास अब ‘लाहौर 1947’, ‘बॉर्डर 2’ और ‘रामायण’ जैसी बड़े बजट की फिल्में हैं. बॉर्डर 2 जनवरी 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. वहीं दो पार्ट में बन रही रामायण का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर आएगा. इसमें सनी हनुमान जी के किरदार में नजर आने वाले हैं.